जमुईः बिहार के जमुई जिले के सोनो थाने की पुलिस ने डबल मर्डर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा (Disclosure of Sono double murder case) ली है. इस मामले के मुख्य आरोपी अजय कुमार चौधरी को औरैया गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. इस बात की जानकारी सोमवार की दोपहर सोनो थाना परिसर में झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. बता दें कि 9 जनवरी को सोनो थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News: मुंगेर में मिला वनरक्षी का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जांच में मिले सबूतः एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में अजय कुमार और विकास चौधरी के खिलाफ सबूत मिले. ये दोनों शराब के तस्करी में भी शामिल रहे हैं. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर को एक्टीव किया. टेक्निकल टीम की मदद से मिली सूचना के आधार पर सोनो थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के औरैया गांव से मुख्य आरोपी अजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी विकास चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.