जमुई: बुधवार की देर शाम को झाझा प्रखंड के योगियाटीला में एक युवक की व्रजपात की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान भैरो यादव के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है.
जमुई में गिरी आसमानी आफत, वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत
जमुई में एक युवक बारिश से बचने के लिए पेड़ की आड़ में खड़ा था लेकिन वो वज्रपात की चपेट में आ गया. आनन-फानन में परिजन युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. तब तक उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :घर में ही रहें! आज भी गिर सकता है 'वज्र', गया में दो दिन में 2 लोगों की जा चुकी है जान
रेफरल अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त बारिश हो रही थी उस वक्त वह घर के बगल में एक पेड़ के पास खड़ा था. तभी युवक व्रजपात की चपेट में आ गया और झुलस गया. परिजन उसे इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को जमुई रेफर कर दिया. अस्पताल जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थाल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया.