बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः एक के बाद एक हत्या से जिले में दहशत, प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल

भाई मुरारी कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी ने फोन कर बताया कि भाई का ऐक्सीडेंट हो गया है. जब घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि भाई के सीने में गोली लगी है.

प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल

By

Published : Nov 7, 2019, 10:15 PM IST

जमुई: जिले से दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना नवीनगर की है जहां अपराधियों ने एक व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना टाउन थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिले में एक के बाद एक मर्डर से लोग सकते में है.

अपराधियों ने मारी सीएसपी संचालक को गोली
ताजा मामला सीएसपी संचालक नितेश कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष पिता महेंद्र सिंह की है. जो खैरा प्लस टू हाई स्कूल के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी संचालित करते थे. साथ ही एटीएम इंडिया नम्बर वन का भी संचालन करते थे. जमुई से काम को निपटा कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने जमुई के खैरा मुख्य मार्ग पर नीमारंग के समीप सीएसपी संचालक को सरेआम सीने में गोली मारकर फरार हो गए. स्थानीय लोग आनन फानन में युवक को सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

एक के बाद एक हत्या से जिले में दहशत

कैश लेकर लौट रहा था घर
मृतक के भाई मुरारी कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी ने फोन कर बताया कि भाई का ऐक्सीडेंट हो गया है. जब घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि भाई के सीने में गोली लगी हुई थी. हर दिन की तरह भाई बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक से कैश लेकर घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. वहीं जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रामपुकार सिंह और जमुई थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details