बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी

Extortion In Jamui: जमुई पुलिस ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जमुई में बदमाश गिरफ्तार
जमुई में बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 7:00 AM IST

जमुई:10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में जमुई में बदमाश गिरफ्तारहुआ है. इस बारे में सोमवार को चकाई थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते 6 जनवरी को चंदन सिंह फाउंडेशन के संचालक चंदन सिंह पेसर विजय सिंह ने चकाई थाने में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि 6 जनवरी को 11 बजकर 45 मिनट पर उनके फाउंडेशन नंबर पर मोबाइल नंबर के वाट्सएप से 10 लाख रुपये की मांग की गई. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तारी: इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चकाई थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चकाई थाना कांड संख्या 4/2024 दर्ज कर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. तकनीकी सहयोग से संदेह के आधार पर चकाई थाना के कपरिडीह निवासी दुर्गेश आनन्द को पकड़ा गया तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, उस मोबाइल में दो नंबर से वाट्सएप चल रहा था. उसके मोबाइल में चंदन सिंह फाउंडेशन से मोबाइल नम्बर के वाट्सएप चेट मैसेज के माध्यम से रंगदारी मांगने का साक्ष्य पाया गया है.

आरोपी ने कबूला जुर्म:वहीं पुलिस ने जब आरोपी दुर्गेश आनन्द से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसके द्वारा उसके यहां धान पीटने वाले मजदूर अनिल किस्कू के बिना जानकारी के उसके मोबाइल नम्बर से ओटीपी लेकर अपने मोबाइल में अपने मोबाइल में वाट्सएप चालू किया गया था. उसी से चंदन सिंह फाउंडेशन के वाट्सएप नम्बर पर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई. ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

"गिरफ्तारी के बाद आरोपी दुर्गेश आनन्द ने पुलिस को बताया कि धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर अपने यहां काम करने वाले मजदूर अनिल किस्कू के मोबाइल नम्बर से वाट्सएप बनाकर अपने मोबाइल से रंगदारी की मांग की जा रही थी. दुर्गेश आनन्द को फिलहाल न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है"- राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा

ABOUT THE AUTHOR

...view details