जमुई:जिले में अब चार की जगह दो दिन कोरोना वैक्सीनेसन होगा. इसकी जानकारी पटना से कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार और स्टेट इम्युनाईजेशन ऑफिसर ने दी है. जिले में अब सोमवार और गुरुवार को वैक्सीनेसन किया जाएगा.
सोमवार से 11 स्थलों पर किया जाएगा वैक्सीनेसन
अभी तक जिले में चार दिन वैक्सीनेसन का काम हाे रहा था. लेकिन अब सप्ताह में मात्र दो दिन ही वैक्सीनेसन होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीपीएम सुधाशुनारायण लाल ने बताया कि वैक्सीनेसन की दर संतोष जनक है. अभी तक राज्य के माध्यम से दिए गए लक्ष्य का 63 प्रतिशत एचीवमेंट हुआ है.