जमुई: रविवार को शहर के सर्किट हाउस में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी शामिल हुए. सोनो प्रखंड के पत्रकार मनोज राय की आकस्मिक मृत्यु पर श्रद्धांजलिदी गई. उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया.
यह भी पढ़ें-पूर्णिया: एक साथ सजी शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार और उनकी मां की शव यात्रा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार भूषण सिंह, मुरली दीक्षित, राकेश कुमार उर्फ बबलू सिंह, अरविंद कुमार सहित अन्य पत्रकारों द्वारा उनकी जीवन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. पत्रकारों ने कहा कि दिवंगत मनोज राय की आकस्मिक मृत्यु से जिले भर के पत्रकार हतप्रभ हैं. हमलोगों के बीच उनकी कमी हमेशा खलेगी.
देवघर में इलाज के दौरान हुई थी मौत
मनोज राय कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें कुछ दिनों से टाइफाइड की शिकायत थी. अचानक ऑक्सीजन लेवल घटने के बाद उन्हें देवघर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसें लीं.
यह भी पढ़ें-जमुईः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि