बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: प्रवासी मजदूरों के लिये आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन, बकरी पालन की दी गई ट्रेनिंग

ग्राम भारतीय सर्वोदय आश्रम में रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र जमुई की ओर से गरीब रोजगार कल्याण योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया.

Training workshop
प्रशिक्षण कार्यशाला

By

Published : Sep 9, 2020, 3:53 PM IST

जमुई:प्रखंड के ग्राम भारतीय सर्वोदय आश्रम में रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र जमुई की ओर से गरीब रोजगार कल्याण योजना के तहत प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. जिसमें वैज्ञानिक तकनीक से प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कराया जा रहा है. कृषि विज्ञान केन्द्र घोरमो आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को संपन्न हो गया.

बकरी पालन का प्रशिक्षण
प्रशिक्षण मे बाहर से आये ग्रामीणो, किसानो को आतम निर्भर बनाना और अपने घर मे रोजगार देने के महत्वपूर्ण उदेश्यों की जानकारी दी गई. शिविर में बकरी पालन के गुर सिखाये गए कि ग्रमीण कैसे बकरी पालन करें. जिससे वह अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकें. मुख्य अथिति के रुप मे पहुंचे ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक मनोज सिन्हा ने कहा कि करोना काल में ग्राम भारती ने बहुत अच्छा काम शुरु किया है. इस से किसान भाईयों को बहुत लाभ मिलेगा और लोग अपने घरो मे रहकर रोजगार पा सकेगे.

किसानों को दिया गया प्रमाण पत्र
समाज सेवी धरमवीर आनंद ने कहा कि भारत सरकार करोना काल में ग्रामीणों के लिये कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. जिसमें बकरी पालन रोजगार का बहुत बड़ा साधन होगा. शिक्षक जेके झा ने कहा कि हम सभी को अपना हुनर दुनिया को दिखना चाहिये. मौके पर 74 लाभुकों को कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन ग्राम भारती के संचालक कुमार विमलेश ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details