बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News : मंदिर में जाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, कई लोग घायल.. जानें वजह

बिहार के जमुई में दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है. हनुमान मंदिर में आरती करने गए महा दलित समाज को रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते यह मारपीट तक पहुंच गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : May 11, 2023, 11:26 AM IST

जमुई में दो पक्षों में मारपीट
जमुई में दो पक्षों में मारपीट

जमुई: बिहार के जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के तिरुखा गांव में बुधवार की देर शाम हनुमान मंदिर में आरती करने गए महादलित परिवार के लोगों को आरती करने से रोकने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें में एक पक्ष से तीन तो दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए हैं. सभी घायल को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान तीरथा गांव निवासी किशोरी तुरी, रंजन तुरी, आशा देवी के रूप में की गई है. जबकि दूसरे पक्ष से पप्पू यादव सहित एक अन्य घायल हुआ है.

पढ़ें-Jamui News: समधी को गोद में नहीं उठा पाए लड़की वाले, दूल्हे के पिता और बारातियों को पीटा

मंदिर में आरती करने पर बवाल: घायल आशा देवी ने बताया कि गांव में एक हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया था. जिसमें सार्वजनिक तरीके से सभी लोगों से चंदा लेकर मंदिर का निर्माण कार्य हुआ था. बुधवार की शाम जब वे लोग आरती करने हनुमान मंदिर गए तो गांव के ही पप्पू यादव, मुन्ना यादव, सागर यादव, ब्रह्मदेव यादव सहित अन्य लोगों ने नीच जाति का शब्द प्रयोग करते हुए आरती करने से रोक दिया. जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष से तीन तो दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हो गए.

"गांव में एक हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया था. जिसमें सार्वजनिक तरीके से सभी लोगों से चंदा लेकर निर्माण कार्य हुआ था. बुधवार की शाम जब हम लोग आरती करने हनुमान मंदिर गए तो गांव के ही पप्पू यादव, मुन्ना यादव, सागर यादव, ब्रह्मदेव यादव सहित अन्य लोगों ने नीच जाति के शब्द का प्रयोग करते हुए आरती करने से रोक दिया. जिसके बाद विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई."-आशा देवी, घायल

गांव में तनाव की स्थिति:इधर घटना की जानकारी के बाद सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं दोनों पक्षों के बीच हुए इस मारपीट की घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिस पर पुलिस गहनता से नजर रख रही है.

"गांव में बुधवार की देर शाम हनुमान मंदिर में आरती करने गए महादलित परिवार के लोगों को आरती करने से रोकने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा."-चितरंजन कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details