बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: भाई ने किया बहन पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

घायल लड़की को पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं लड़की ने घर के दबाव में भाई के खिलाफ बयान देने से मना कर दिया.

जमुई में भाई ने किया बहन पर जानलेवा हमला

By

Published : Sep 4, 2019, 11:39 PM IST

जमुई: जिले में घरेलू मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें भाई ने अपनी ही बहन पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में लड़की के गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान आये हैं. चोट को देखने से ये मालूम होता है कि हमले में किसी धारदार चीज का इस्तेमाल हुआ है. वहीं घायल लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घरेलू मारपीट में भाई ने बहन को किया जख्मी

भाई ने किया बहन पर जानलेवा हमला
दरअसल, पूरा मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के दरखा गांव का है. जहां एक नाबालिग लड़की को अपने ही भाई ने जान से मारने की कोशिश की. घायल लड़की को पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं लड़की ने घर के दबाव में भाई के खिलाफ बयान देने से मना कर दिया. एसडीओ लखीन्द्र पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल नाबालिग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. लेकिन घायल लड़की से पूछताछ में साफ पता लगता है कि परिवार के दबाव में आकर लड़की भाई को बचाना चाह रही है. अभी तक तो ऐसा लगता है कि भाई बहन के बीच झगड़ा हुआ और फिर भाई ने बहन को घायल कर दिया.

जमुई का सदर अस्पातल

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में लड़की ने कहा कि चोट सीढ़ियों से गिरने के कारण लगी है. वहीं लड़की की मां ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सदर अस्पताल के डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि लड़की के गले में गहरा घाव लगा है. घाव से लग रहा है कि हमला किसी धारदार चीज से किया गया है. एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. जल्द ही केस का खुलासा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details