बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पानी की तेज धारा में बहा दिनारी गांव का पुल, कई गांव के रास्ते हुए बंद

जमुई में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शुक्रवार को पानी की तेज धारा के कारण दिनारी गांव का पुल ध्वस्त हो गया.

Xyyd
Ydxy

By

Published : Jul 25, 2020, 6:54 PM IST

जमुई:लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों में बढ़े जलस्तर के कारण दिनारी गांव में बना पुल ध्वस्त हो गया, जिससे करीब आधा दर्जन गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है.

पानी की तेज धारा में बहा पुल
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के दिनारी गांव स्थित बरनार नदी की शाखा पर करीब डेढ़ दशक पहले पुल का निर्माण किया गया था. इससे होकर मंझियानी, देहरिडीह सहित करीब आधा दर्जन गांव के लोग आवागमन करते थे. शुक्रवार को पानी की तेज बहाव के कारण पुल टूट गया.

ग्रामीणों ने की पुल निर्माण की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद शाखा जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही थी. नदी का बहाव भी काफी तेज हो गया था. जिस कारण शुक्रवार देर शाम उक्त पुल पानी की तेज धार के साथ बह गया. जिसके बाद दोनों तरफ कई गांव के लोग फंस गए. लोगों ने पुल निर्माण कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details