बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुदरा बिक्रेता संघ ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, शहर को सैनिटाइज करने और मास्क चेकिंग अभियान पर जोर देने की मांग

जमुई में खुदरा बिक्रेता संघ ने ईओ से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें शहर की साफ-सफाई से लेकर वार्डों में सैनिटाइजेशन की मांग की गई है.

जमुई
नगर पंचायत के ईओ

By

Published : Apr 14, 2021, 3:09 PM IST

जमुई: बढ़ते कोरोनाके खतरों के बीच नगर पंचायत के उदासीन रवैये को लेकर बिहार खुदरा बिक्रेता संघ के सदस्यों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर ईओ रामाशीष शरण तिवारी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर संघ के अध्यक्ष बबलू केशरी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार,मंत्री दयाशंकर बरनवाल,सहमंत्री अनुप केशरी,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,लेखा निरीक्षक प्रभात कुमार सूर्य सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: कैमूर:सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही मनाए जाएंगे पर्व-त्योहार

सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई को लेकर जताई नाराजगी
बिहार खुदरा बिक्रेता संघ के अध्यक्ष ने ईओ से शहर में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जताई है और साथ ही मांग किया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर शहर की साफ-सफाई निरंतर जारी रखी जानी चाहिए. इसके अलावे हर वार्ड में सैनिटाइजेशन, सख्ती से मास्क चेकिंग अभियान, फॉगिंग की मांग की गई है.

ईओ ने दिया पूर्ण आश्वासन
नगर पंचायत के ईओ ने बिहार खुदरा बिक्रेता संघ के लोगों की बात सुनी और उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर हर वार्ड मे सेनिटाइजर का छिड़काव होगा. साथ ही शहर की साफ-सफाई के साथ बीच-बीच में फॉगिंग मशीन भी चलाई जाएगी. शहर में मास्क चेकिंग अभियान भी सख्ती से जारी रखा जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details