जमुई: बिहार के जमुईमें शॉर्ट सर्किट से आग (Short circuit In Jhajha railway Station) लग गई.झाझा रेलवे स्टेशन स्थित क्रूलोबी के बगल कार्यालय सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कार्यालय में आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. एक बड़ा हादसा लोको पायलट की सूझबूझ से टल गया. हालांकि आग बुझाने के दौरान लोको पायलट घायल हो गया. जिसे अन्य रेलकर्मियो की मदद से इलाज के लिये झाझा रेलवे क्लिीनिक में लाया गया. जहां डाॅक्टर अशोक कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिये पटना रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें:जमुई पुलिस ने लूटपाट मामले में फरार दो आरोपियों को दबोचा, नकदी बरामद
बताते चलें कि क्रूलोबी में रेल चालक एवं उपचालक अपनी डयूटी का क्रूलोबी से ही ऑन-ऑफ करते हैं. क्रूलोबी में लोको पायलट टीके आनंद झाझा पटना मेमू सवारी गाड़ी को लेकर जाने के लिये क्रूलोबी में डयूटी ऑन कर पेपर रिसीव करने के लिये सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुंचे थे. उसी समय सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में अचानक शार्ट सर्किट होने से ऑफिस में अगलगी हो गई. जिसके बाद रेलकर्मिर्यो के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.