बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: रेलवे कार्यालय में आग बुझाने के दौरान लोको पायलट घायल, पटना रेफर

रेलवे कार्यालय में शॉर्ट सर्किट (Fire In Jhajha Railway Office) से आग लग गई. जिसे बुझाने गये लोको पायलट खुद घायल हो गये. चिकित्सक के द्वारा इलाज करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई रेलवे कार्यालय
जमुई रेलवे कार्यालय

By

Published : May 31, 2022, 12:43 PM IST

जमुई: बिहार के जमुईमें शॉर्ट सर्किट से आग (Short circuit In Jhajha railway Station) लग गई.झाझा रेलवे स्टेशन स्थित क्रूलोबी के बगल कार्यालय सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कार्यालय में आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. एक बड़ा हादसा लोको पायलट की सूझबूझ से टल गया. हालांकि आग बुझाने के दौरान लोको पायलट घायल हो गया. जिसे अन्य रेलकर्मियो की मदद से इलाज के लिये झाझा रेलवे क्लिीनिक में लाया गया. जहां डाॅक्टर अशोक कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिये पटना रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:जमुई पुलिस ने लूटपाट मामले में फरार दो आरोपियों को दबोचा, नकदी बरामद

बताते चलें कि क्रूलोबी में रेल चालक एवं उपचालक अपनी डयूटी का क्रूलोबी से ही ऑन-ऑफ करते हैं. क्रूलोबी में लोको पायलट टीके आनंद झाझा पटना मेमू सवारी गाड़ी को लेकर जाने के लिये क्रूलोबी में डयूटी ऑन कर पेपर रिसीव करने के लिये सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुंचे थे. उसी समय सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में अचानक शार्ट सर्किट होने से ऑफिस में अगलगी हो गई. जिसके बाद रेलकर्मिर्यो के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.


यह भी पढ़ें:नवादा में 1985 किलो अफीम जब्त, जमशेदपुर से गोरखपुर जा रही थी खेप

लोको पायलट की सूझबूझ ने बचाई कई लोगों की जान:शॉर्ट सर्किट से लगी आग को देखकर लोको पायलट टीके आनंद ने चिंगारी पर काबू पाने के लिये सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मे रखे अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की और कोशिश करने के क्रम मे अग्निशामक यंत्र से ही लोको पायलट घायल हो गया. जिसके बाद किसी तरह लोको पायलट को रेलकर्मियों के द्वारा उचित इलाज के लिये झाझा रेलवे पाॅली क्लिीनिक लाया गया. इस हादसे में लोको पायलट के हाथ एवं मुंह मे गंभीर चोट पहुंची है. वहीं चिकित्सक डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि घायल लोको पायलट का इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिये पटना रेलवे अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं घायल लोको पायलट के जगह पर दूसरे लोको पायलट को झाझा पटना सवारी मेमू गाड़ी में डयूटी लगाया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details