जमुई(झाझा):बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने झाझा स्थित महात्मा गांधी स्नातक प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बवाल काटा. इन लोगों ने फीस वसूली को लेकर प्राचार्य निवास कुमार सिंह को उनके कार्यालय में ही करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा.
छात्रों ने की अधिक फीस वसूली की शिकायत
विद्यालय में ग्यारहवीं में पढ़ रहे छात्र अभय यादव, अनुज पासवान और कृष्णा साव ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा हमेशा से ही उगाही की जाती है. एसएलसी के नाम पर 30 रुपये, नामांकन के समय 25 रुपये और वर्तमान समय में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 रुपये अधिक मांगा जा रहा है.
उगाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी
एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज बर्णवाल व छात्रसंघ के यूआर आकाश कुमार ने कहा कि किसी भी विद्यालय में उगाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.