जमुई (झाझा):शुक्रवार को रेलवे फिल्टर हाउस से एक विशाल जलजीव कछुआ फंसा मिला. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद भाल्व चैंबर से उस कछुए को निकाला. कछुए का वजन 65 किलो बताया जा रहा है. वहीं, कछुए को निकालने के बाद उसे सुरक्षित नकटी डैम में छोड़ दिया गया.
तालाब में फंसा 65 किलो का कछुआ
जानकारी अनुसार रेलवे फिल्टर हाउस के भाल्व चैंबर में 65 किलो का एक विशाल कछुआ बगल के ही रेलवे तालाब से किसी तरह से आकर फंस गया. इसके बाद वहां पर मौजूद पावर हाउस के टेक्नीशियन संतोष कुमार ने इस बात की जानकारी अपने विभाग के फार्मेन एमएम जोहा और जेई अनिल कुमार को दी. इसके बाद पत्रकारों के माध्यम से इस बात की जानकारी डीएफओ जमुई को दी गई.