बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, 6 घायल और दो गंभीर

बिहार के जमुई में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight in Land Dispute in Jamui) हुई है. इसी खूनी खेल में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर दो की हालात गंभीर है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 2:15 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में जमीन विवाद में मारपीट (Land Dispute in Jamui) की घटना सामने आई है. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव का है. जहां सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसी खूनी विवाद में दोनों ओर से 6 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां मारपीट की वजह से दो घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-Jamui Land Dispute: जमीन विवाद में चले तलवार और डंडे, हिसंक झड़प में दो महिला समेत 9 लोग घायल

घायलों का चल रहा इलाज: जमीन विवाद में घायल लोगों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव निवासी नंदनी देवी, शंकर सिंह, गोलू कुमार के रूप में की गई है. जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान रामजी सिंह, मुरारी सिंह और रूपांजलि देवी के रूप में की गई है. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर बताई है. मारपीट में ज्यादा खून बहने की वजह से हालत नाजुक बनी हुई है.

कई सालों से था विवाद: बताया जा रहा है कि रामजी सिंह और शंकर सिंह के बीच कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों तीन-तीन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज कर रही है. वहीं इसके आधार पर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details