बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: होनी थी बड़े बेटे की शादी.. नाली विवाद में चली गई मां की जान, मातम में बदली खुशी

गोपालगंज में पटीदार से हुए झगड़े में महिला की मौत हो गई. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र की है. बेटे की शादी के जश्न के बीच महिला की मौत हो जाने से परिवार में मातम का माहौल हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गोपालगंज में महिला की मौत
गोपालगंज में महिला की मौत

By

Published : May 4, 2023, 6:13 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बुधवार को हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई थी. गुरुवार को ईलाज के दौरान महिला ने अस्पताल दम तोड़ दिया (Woman death in Gopalganj). वहीं पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गांव से एक साथ निकली दो अर्थी, बेटा बोला- 'लखनऊ ले जाता तो मां जिंदा होती'

आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला की मौत: मृतका की पहचान भवानीपुर गांव निवासी मुस्ताक अंसारी की पत्नी सायरा खातून के रूप में की गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मची है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि, माझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बुधवार को शौचालय के पाइप निकलने के विवाद को लेकर पटीदारों के साथ मारपीट हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.

''आज मेरी बारात जाने वाली थी. लड़की वालों को कैसे भी मैनेज करके मैने कह दिया है कि कम ही लोग जाएंगे, वहां निकाह होगा फिर वहां से लड़की की विदाई होगी. लेकिन नाली विवाद के जलते मेरी मां की हत्या हो गई है''- मृतक का बड़ा बेटा

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सायरा खातून की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतका के पांच बेटे और एक बेटी है. सबसे बड़ा बेटा फारुख की शादी को लेकर महिला काफी खुश थी, उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि बहू को देखे बिना ही उसकी मौत हो जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details