गोपालगंज:नगर थाना क्षेत्र के बसडीला खाप गांव में दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गोपालगंज: भोजपुरी गाने को लेकर बारात में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
गांव में आई बारात के ऑर्केस्ट्रा में भोजपुरी गाना ना बजने को लेकर विवाद बढ़ गया. इस दौरान लाठी-डंडे चलने लगे.
मारपीट की इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. वहीं, एक महिला और बच्ची बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना के संदर्भ में बधाई महतो के पुत्र भगवान ने बताया कि घर पर बारात आई थी. इस दौरान ऑर्केस्ट्रा में सुरेंद्र यादव ने भोजपुरी गाने बजाने को कहा. इसके बाद जब गाने नहीं बजे तो उसने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष के जख्मी मुन्ना यादव ने बताया कि शादी के दौरान दो भाईयों में विवाद हो गया था. इस दौरान पिताजी के मना करने पर हिंसा बढ़ गई. विपक्षी सभी नीरा पी रहे थे.
कई के फूटे सिर
उक्त मामले में सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मारपीट की इस घटना में कई के सिर फूटे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर रही है. हिंसा करने वाले सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.