बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: बिहार-यूपी सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, लोगों पर रखी जा रही पैनी नजर

देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के बथनाकुटी स्थित बिहार-यूपी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही वहां डॉक्टर और पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Apr 17, 2020, 5:17 PM IST

गोपालगंज: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में 19 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसे देखते हुए जिला समेत राज्य की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सभी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें.

यूपी-बिहार बॉर्डर सील
पुलिस आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रही है. शहर में संदिग्ध लोगों की गहनता से जांच की जा रही है और उन्हें तुरंत कोरेंटाइन में रखा जा रहा है. वहीं, जिला मुख्यालय गोपालगंज से 25 किलोमीटर दूर बथनाकुटी स्थिति यूपी-बिहार के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. साथ ही बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

बॉर्डर पर डॉक्टर और एएनएम की तैनाती
बॉर्डर पर डॉक्टर और एएनएम की तैनाती भी की गई है. जो दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करती है और उनका डिटेल्स लेकर उन्हें कोरेनटाइन या फिर 14 दिन की होम आइसोलेशन की सलाह देती है.

गहनता से की जा रही है लोगों की जांच
इस बारे में जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि सभी जिला और राज्य की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सिर्फ दो अंतर जिला सीमा को खोला गया है, जिसमें डुमरिया और राजपट्टी शामिल हैं. बॉर्डर पर तैनात डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 50 से 100 लोग सीमा पार कर रहे हैं, जिनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उनके डिटेल्स लेकर कर उन्हें कोरेनटाइन में रखा जा रहा है.

सुविधाओं की है कमी- डॉक्टर
इस दौरान डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि यहां कई तरह की सुविधाओं का अभाव है. बावजूद इस महामारी से लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं. यहां हम लोगों को मास्क मिला है, लेकिन पीपीई किट नहीं मिला है, जो यहां पर अतिआवश्यक है. प्रत्येक पाली में दो डॉक्टर और चार नर्स ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details