बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देशभक्ति का अनोखा दृश्य, सीने तक पानी में खड़े होकर शिक्षकों ने किया झंडोत्तोलन

बाढ़ के पानी और कोरोना महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में झंडात्तोलन का ये दृश्य बरौली प्रखण्ड के कहला गांव का है. जहां के शिक्षकों ने सीने भर पानी में खड़े होकर झंडोत्तोलन किया.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Aug 15, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 9:41 PM IST

गोपालगंज: जिले के बरौली प्रखण्ड स्थित कहला गांव में शिक्षकों ने देश भक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. यहां के शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छाती भर पानी में खड़े होकर झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी. शिक्षकों के इस कार्य को काफी सराहा जा रहा है.

छाती भर पानी मे खड़ा होकर शिक्षकों ने झंडोत्तोलन किया.

शिक्षकों ने देश भक्ति की मिसाल पेश की
बता दें कि यह विद्यालय बरौली प्रखण्ड के कहला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमई राम के टोला में है. इस विद्यालय के चारों ओर बाढ़ का पानी पूरी तरह फैला हुआ है. स्कूल तक जाने का कोई भी साधन नहीं है, बावजूद यहां के शिक्षक ओमप्रकाश यादव ने अन्य शिक्षकों के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने विद्यालय में झंडोत्तोलन कर देशभक्ति की मिसाल पेश की. शिक्षकों के किये गए इस कार्य की लोगों में चर्चा है और लोग इन शिक्षकों की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

सीने तक पानी में खड़े होकर किया झंडोत्तोलन
दरअसल जिले में आई बाढ़ के कारण कई स्कूलों में पानी भर गया है. चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण स्कूल भी बंद है. बाढ़ के पानी और कोरोना महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में झंडात्तोलन का ये दृश्य बरौली प्रखण्ड के कहला गांव का है. जहां के शिक्षकों ने सीने भर पानी में खड़े होकर झंडोत्तोलन किया.

Last Updated : Aug 15, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details