बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- 'जलाकर हुई है हत्या'

Gopalganj News गोपालगंज में विवाहिता की संदिग्ध मौत का एक मामला समाने आया है. मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी पति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था.

गोपालगंज में विवाहिता की हत्या
गोपालगंज में विवाहिता की हत्या

By

Published : Jan 8, 2023, 9:57 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj Crime News) के नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की जलाकर हत्या करने का आरोप लगा (Suspicious Death In Gopalganj) है. मृतक के मायके वालों के शिकायत पर श्मशान से विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:OMG! पहले हाय हेलो किया, हाथ मिलाकर Happy New Year बोला, फिर युवक के सिर में मारी गोली...

देहज के लिए प्रताड़ना का आरोप:जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में मृतका की शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. शादी के कुछ दिनों के बाद मृतका का पति विदेश चला गया. मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया की उसकी बहन को उसके ससुराल के लोग हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे.

जलाकर मारने का लगा आरोप: एक साल बाद विदेश से लौटे पति की अपनी भाभी का अवैध संबंध शुरू हो गया. जिसका विरोध मृतका ने किया. ऐसे में ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच पिछले 31 दिसंबर को आग से झुलसी मृतका को इलाज के लिए गोपालगंज सदर लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. उसके शव को ससुराल वाले लेकर दाह संस्कार करने के लिए तुरकाहां स्थित श्मशान घाट पहुंच गए.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया:इसकी सूचना विवाहिता के मायकेवालों को मिली. मायकेवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस नेे श्मशान घाट पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने पति पर अवैध संबंध का विरोध करने पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"सूचना मिलने पर विवाहिता के शव को बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी"- ललन कुमार, नगर थानाध्यक्ष


ABOUT THE AUTHOR

...view details