गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव मे करंट के चपेट में आने से एक आठवीं के छात्र की इलाज के दौरान मौतहो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: टारसेन गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प, बच्चों के बीच विवाद बना कारण
करंट लगने से छात्र की मौत
सुरवनिया गांव निवासी रमई राम के पुत्र महेश कुमार, खाना खाकर घर से खेलने के लिए बाहर निकला ही रहा था. तभी घर से कुछ दूरी पर बिजली का तार टूट कर लटका रहा था. जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी. महेश इस तार की चपेट में आकर बुरी तरह से जुलझ गया.
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.