गोपालगंज: सड़क सुरक्षा माह 2021 के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकार, जिला परिवहन पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
गोपालगंज: 18 जनवरी से शुरू होगा सड़क सुरक्षा माह, DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक
गोपालगंज में सड़क सुरक्षा माह 2021 के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को एक बैठक की गई.
सड़क सुरक्षा माह का सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. सड़का सुरक्षा माह का प्रथम सप्ताह 18 जनवरी (सोमवार) से 23 जनवरी (शनिवार) तक मनाया जाएगा. इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया जाएगा. जागरूकता रथ जिला मुख्यालय से होते हुए सभी प्रखंडों/ग्राम पंचायतों में पूरे माह तक भ्रमण करेगी.
डीएम ने दिए कई निर्देश
साथ ही बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा मार्च कर स्कूल, कॉलेजों के छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही जिले के सभी थानों द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा.