बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: इस गांव के लोग सड़क नहीं बनने से हैं नाराज, चुनाव के दौरान सिखाएंगे सबक

गोपालगंज के हलवार पिपरा गांव का सड़क पिछले 17 वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं. गांव के लोगों ने इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है.

जर्जर सड़क

By

Published : Mar 18, 2019, 10:52 PM IST

गोपालगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गया है, लेकिन जिले के एक गांव ने सड़क नहीं बनने से वोट का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इस गांव का सड़क पिछले 17 वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं. लेकिन अभी तक गांव के इस समस्या पर किसी प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया.

जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर बरौली प्रखंड का हलवार पिपरा का सड़क वर्षो से जर्जर हाल में है. इस सड़क का निर्माण वर्ष 2002 में हुआ था. उसके बाद कभी भी इस सड़क का मरम्मत नहीं किया गया है. तीन किलोमीटर तक इस सड़क का ऐसा हाल है. सड़क पर गड्ढे नहीं गड्ढे में सड़क है. इस जर्जर सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं रहती है. यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है.

जर्जर सड़क से आक्रोशित ग्रामीण

सड़क नहीं तो वोट भी नहीं

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई चुनावों में इस सड़क की मरम्मत करने के लिए मांग की गई. गाँव में नेताएं सिर्फ विकास का अश्वासन देतें हैं. वो बड़े बड़े वादे कर चले जाते हैं. चुनाव जीतने के बाद कोई ध्यान नहीं देता है. उनका कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधियों को गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. सड़क नहीं बना तो वोट भी नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details