गोपालगंज:भोरे थानाक्षेत्र के कोरेया गांव मेंबार बालाओं के साथ जनप्रतिनिधियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो होली मिलन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इस दौरान जनप्रतिनिधि कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां भी उड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बुरा न मानो होली है! राजद नेता ने तेज-तेजस्वी के गानों पर बार बालाओं को नचाया
कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. इसके बावजूद लोग अब भी सुधरने के मूड में नहीं हैं. इतना ही नहीं बढ़ते मामलों के मद्देनजर नीतीश सरकार और जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगाई हुई थी.
साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है लेकिन सरकार के इस आदेश की जिले में खूब धज्जियां उड़ाई गई हैं. यहां नियमों को ताक पर रखकर होली मिलन समारोह के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई. इतना ही नहीं आर्केस्ट्रा पार्टी में न केवल बार बालाओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर ठुमके लगाए बल्कि जबरदस्त भीड़ भी दिखी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.