बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पैक्स चुनाव के चौथे चरण की तैयारी पूरी, रविवार को होगा मतदान

रवि कुमार ने बताया कि सभी 168 मतदान कर्मियों को शनिवार को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. शनिवार को उन्हें मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रो पर डिस्पैच किया गया. उन्होंने बताया कि हथुवा प्रखंड में कुल 16 पैक्स का चुनाव 42 बूथों पर किया जाएगा. सभी केंद्रों पर मतदाता और मतदान कर्मियों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

gopalganj
चौथे चरण की तैयारी पूरी

By

Published : Dec 14, 2019, 11:18 PM IST

गोपालगंज: जिले के हथुआ और कुचायकोट प्रखंड में पैक्स चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है. जिसके लिए शनिवार को चौथे चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई. बता दें कि गोपालगंज जिले में पैक्स चुनाव पांच चरणों में होना था. जिसमें 3 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. जबकि चौथे चरण का चुनाव रविवार को होना है. इसके मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

'90 हजार मतदाता देंगे वोट'
प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि गोपालगंज के 14 प्रखंडों में 219 पैक्स के अध्यक्ष पद का चुनाव पांच चरणों में होना है. जिसका तीन चरण समाप्त हो चुका है और चौथे चरण में दो प्रखंडों के 47 पैक्स अध्यक्षों के लिए लगभग 90 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसके लिए हथुवा प्रखंड में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है.

पैक्स चुनाव के चौथे चरण की तैयारी पूरी

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
रवि कुमार ने बताया कि शनिवार को सभी 168 मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. इसके बाद उन्हें मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रो पर डिस्पैच किया गया. उन्होंने बताया कि हथुवा प्रखंड में कुल 16 पैक्स का चुनाव 42 बूथों पर किया जाएगा. जिसमें करीब 168 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. सभी केंद्रों पर मतदाता और मतदान कर्मियों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि 16 अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए है. साथ ही एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है ताकि मतदान के समय किसी भी गड़बड़ी का समाधान तुरंत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details