गोपालगंज:सदर अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही की कीमत एक महिला मरीज को चुकानी पड़ी है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर बवाल काटा. दरअसल, रविवार को एक गर्भवती महिला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची. जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. नर्स ने इलाज को लिए मरीज के परिजनों से पैसे मांगे जो परिजन नहीं दे पाए और इलाज के अभाव में गर्भवती महिला की मौत हो गई.
गोपालगंज: नर्स की लापरवाही के कारण महिला मरीज की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
गर्भवती महिला को सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी जान चली गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया.
पूरा मामला
मामला थावे थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव का है. जहां के निवासी सुनील प्रसाद की पत्नी देवंती देवी की इलाज के अभाव में मौत हो गई. मृत महिला के परिजनों के मानें तो महिला मरीज को देर रात सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर तैनात नर्स ने मरीज के प्रति लापरवाही बरती और पहले 2500 रुपये जमा कराने को कहा. परिजनों ने कहा कि मरीज की हालत खराब है, पहले इलाज शुरू किया जाए. इस दौरान परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में मरीज को ले जाने की बात भी की.
मौके पर पहुंची पुलिस
अस्पताल में मौजूद नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही और पैसे जमा कराने को कहा. इसी आनाकानी के कारण महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए हंगामा किया. बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया. नगर थाना के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि इलाज से पहले अस्पताल ने पैसे की जिद्द की. जिस कारण महिला को सही समय पर इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई. फिलहाल, स्थिति सामान्य है. हालांकि, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.