गोपालगंज: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) के तहत बिहार के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो रविवार को गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशी टेंगराही पंचायत स्थित बुनियादी विद्यालय में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. बता दें कि प्रशांत किशोर ने गांधी जयंती के मौके पर पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से जन सुराज यात्रा की शुरुआत की थी. इस पदयात्रा से वे लगभग 3500 किलोमीटर पैदल चलेंगे और बिहार के हर पंचायत और प्रखंड में पहुंचने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor On Fund: 'चुनाव लड़ने में पैसा कोई बाधा नहीं बनेगी, इसकी जिम्मेदारी मेरी है'
'2011 से लेकर 2021 तक 10 साल में देश में 11 चुनाव करवाए हैं. हमारे घर-परिवार के सात पुश्तों को राजनीति नहीं आती थी. मैंने भी कभी राजनीति से जुड़े काम करने के बारे में नहीं सोचा था. आज तक मैंने जिसका भी हाथ पकड़ा है उसे कभी हारने नहीं दिया है'-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज यात्रा