बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवती हत्याकांड मामला: प्रेम-प्रसंग मामले में हुई थी हत्या, 3 आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए युवती हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि आरोपियों ने अपराध स्वीकार्य भी कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 11:31 AM IST

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के सहदुल्लेपुर मठिया में एक सप्ताह पहले एक युवती की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया था. पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझा दिया है. साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:'पिछले साल से इस बार 3% बढ़ा बिहार का बजट, लेकिन महंगाई 9.8% बढ़ गई'

पेड़ से लटका हुआ पाया गया था शव
बता दें कि 14 फरवरी की सुबह नगर थाना क्षेत्र के सहदुल्लेपुर मठिया में एक लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था. इस मामले में 15 फरवरी को अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए नगर थाना क्षेत्र के सहदुल्लेपुर मठिया वार्ड नं- 01 के निवासी नसीर आलम और उसके पुत्र अफसर अली, पत्नी सोनिया खातुन के अलावा सहदुल्लेपुर वार्ड सदस्य के पति नमुल हक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'

आरोपियों ने कबूला अपराध
आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना अपराध कबूल लिया है. आरोपियों ने बताया कि मृतका पिंकी कुमारी और अफसर अली एक-दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन मृतका शादी नहीं करना चाहती थी. इसी बात को लेकर मृतका की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. वही आरोपियों के निशानदेही पर मृतका का क्षतिग्रस्त मोबाइल का डिसप्ले भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details