बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, हथियार और कारतूस भी बरामद

गोपालगंज में पुलिस ने मोबाइल दुकानदार से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ नरेश पासवन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 1 पिस्तौल, 6 कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2019, 5:27 PM IST

गोपालगंज: जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ का है. जहां रंगदारी और फायरिंग मामले के 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से 1 पिस्टल 6 कारतूस बरामद हुए हैं.

अपराधियों ने मांगी थी 10 लाख की रंगदारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 सितंबर को सासामुसा बाजार स्थित पंकज बरनवाल के मोबाइल की दुकान पर कुछ अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. जिसके बाद इस घटना के अगले दिन व्यवसायियों ने पूरा बाजार बंद कर दिया था. मामला शांत नहीं हुआ था कि इसी बीच 16 अक्टूबर को पंकज बरनवाल को कुछ अज्ञात लोगों ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

दो अपराधी गिरफ्तार
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. जांच में दो अपराधियों की पहचान की गई. कुचायकोट थाना क्षेत्र के निवासी बंटी पांडे उर्फ बंटी बाबा और नगर थाना क्षेत्र के तिरबीरवा गांव निवासी सुमंत यादव हैं. पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से छापेमारी अभियान शुरू की गयी. वहीं पुलिस को मिली गुप्त के आधार पर अरार मोड़ के पास छापेमारी की गई. यहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 1 पिस्तौल, 6 कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

1 पिस्टल, 6 कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details