बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था नीरज मांझी, शराब पीने से हुई मौत

गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से नीरज मांझी की मौत हो गई. शराब के ही वजह से वह चार महीने पहले जेल गया था. और बेल मिलने पर दो दिन पहले घर आया था. पढ़ें रिपोर्ट...

शराब
शराब

By

Published : Nov 5, 2021, 10:47 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज मोहम्मदपुर के तुरहा टोली निवासी नीरज मांझी की मौत जहरीली शराब पीने ( Gopalganj Poisonous Liquor case ) से हो गई. दो दिन पहले ही वे जेल से छूट कर आए थे. वे जेल भी शराब की ही वजह से गए थे. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर नीतीश का बड़ा बयान, छठ के बाद करेंगे समीक्षा

दरअसल, नीरज मांझी चार महीने पहले शराब तस्करी के मामले में जेल गया था. परिजनों ने बताया कि मृतक नीरज पेशे से बस ड्राइवर था. चार माह पहले बस में शराब मिलने के कारण बल्थरी चेक पोस्ट पर पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था.

देखें वीडियो

बेल मिलने पर वह दो दिन पूर्व अपने घर लौटा था. तभी किसी के साथ वह शराब पीने चला गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक हो गई. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें-नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details