बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Gopalganj: टायर ब्लास्ट होने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रक, बाइक सवार युवक की मौत

गोपालगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. टायर फटने के कारण ट्रक पलट गया. जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में टायर फटने के बाद पलटा ट्रक
गोपालगंज में टायर फटने के बाद पलटा ट्रक

By

Published : Jul 2, 2023, 12:19 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा 27 के पास एक ट्रक का पहिया अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. वहीं इस हादसे में मोटरसाईकिल सवार दो युवक ट्रक के चपेट में आ गए. जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. जख्मी अवस्था में स्थानीय पुलिस के सहयोग से तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डाक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए एक युवक को गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान उसकी मौत हो गई (Youth Died In Road Accident).

ये भी पढ़ें- Road Accident In Motihari: बाइक पर पत्नी, सास और बच्चे के साथ जा रहा था बस स्टैंड, हादसे में मौत, देखें VIDEO

टायर फटने से पलटा ट्रक: मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी हरिहर साह के बेटा राजन साह के रुप में हुई है. वहीं, जख्मी युवक राजन महतो के बेटा लोकेश महतो का इलाज चल रहा है. दरअसल, घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मृतक राजन साह मोटर साईकिल पर सवार होकर अपने पड़ोसी लोकेश महतो के साथ अपने भगिना को छोड़ने बहन के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव गये थे. भगिना को छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच जैसे ही वह सासामुसा के पास पहुंचो की एक ट्रक के समीप वह आ गयो. तभी ट्रक का पहिया अचानक ब्लॉस्ट कर गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई.

ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत: ट्रक पलटते ही बाइक सवार दोनों उसके चपेट में आ गए. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुचायकोट थाना की पुलिस ने दोनों जख्मियों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती करा दी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है की मृतक मां बाप का इकलौता बेटा था. फिलहाल इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details