बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः स्कूल के रात्रि प्रहरी ने मिडडे मील का चावल चोरी कर बेचा, VIDEO VIRAL

गोपालंगज के एक सरकारी स्कूल से रात्रि प्रहरी को मिडडे मील का चावल (MDM Rice Theft From Government School In Gopalganj) बेचते हुए पकड़ाया है. चावल बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. स्कूल के प्रधानाध्यापक शाहनवाज अहमद ने बताया कि इस मामले की जानकारी हुई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

एमडीएम चावल की चोरी
एमडीएम चावल की चोरी

By

Published : Nov 11, 2022, 6:46 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एत सरकारी स्कूल में मिडडे मील का चावल बेचने का मामला सामने आया है. सदर प्रखण्ड के बसडीला उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Basdila Upgraded Middle School In Gopalganj) में चावल बेचते हुए रात्रि प्रहरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देख कर ग्रामीणो का गुस्सा भड़क उठा और स्कूल मे पहुंच कर जमकर हंगामा किया. साथ ही भारी संख्या में स्कूल में पहुंचे लोगों ने तत्काल आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-MDM में मेंढक: कांग्रेस और BJP ने DPO को घेरा, डर से खाना नहीं खा रहे बच्चे

सरकारी स्कूल से रात्रि प्रहरी ने मिडडे मील का चावल चुराया

स्कूल से एमडीएम चावल की चोरी :दरअसल, बसडीला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तैनात स्कूल के रात्रि प्रहरी राधा को एक बाइक सवार व्यक्ति को एक बोरा चावल बेचते हुए किसी ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया. और सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया. चोरी की घटना का वीडियो वायरल होते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और स्कूल पहुंच कर बवाल काटा. बता दें कि Etv bharat वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

'बच्चों के अधिकारों को बेचा जा रहा है और ये सब स्कूल प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है. रात्रि प्रहरी स्कूल का दरवाजा खोलकर चावल कैसे बेच सकता है, इसकी जांच होनी चाहिए.'- ग्रामीण

MDM चावल की चोरी का वीडियो वायरल :स्कूल के प्रधानाध्यापक शहनवाज अहमद ने बताया कि इए मामले की जानकारी हुई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वे अन्य सवालों के जवाब देने से भागते रहे. वहीं, एमडीएम जिला प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में आया है, जिसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details