बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के डंडे से बचने के लिए इस शख्स ने पीठ पर लिखा- 'मैं दवा लाने जा रहा हूं, कृपया लाठीचार्ज न करें'

इन दिनों लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों पर पुलिस खूब नकेल कस रही है. ऐसा ही एक मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति खुद को लाठीचार्ज से बचाने के लिए अपनी पीठ पर एक मजेदार नोट लिखकर निकला है. पढ़िए खबर...

man
man

By

Published : Apr 7, 2020, 9:19 PM IST

गोपालगंज: कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित कर दिया है. वहीं, पुलिस ने इसे सख्ती से पालन कराने के लिए बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए हैं. इसमें कई बार जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग भी पुलिसिया कार्यवाई का शिकार हो जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ इससे बचने के लिए लोगों ने भी कई तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं.

'कृपया लाठीचार्ज न करें'
ताजा मामला उस वक्त सामने आया जब सदर प्रखंड की यादोपुर रोड पर एक बाइक सवार युवक अपने शरीर के आगे व पीछे तख्ती लटकाकर निकला, जिसपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था कि 'मैं दवा लाने जा रहा हूं, कृपया लाठीचार्ज न करें'. पुलिस के डंडे से बचने की ये तरकीब काम आई और वह सकुशल दवा लेने पहुंच गया. इस दौरान उसकी तस्वीर कई कैमरों में कैद हो गई जो खूब वायरल हो रही है.

लॉकडाउन में दवा लेने निकला शख्स

दवा लेकर सकुशल पहुंचे घर
बाइक सवार युवक गोपालपुर थाने के लाछपुर गांव के रहने वाले मेराज अहमद थे. उनके मुताबिक बाइक से दवा लेने के लिए वे बथुआ बाजार गए थे जहां दवाइयां नहीं मिली. इसलिए उन्हें शहर में आना पड़ा. पीठ पर तख्ती लगाए जादोपुर रोड स्थित कई दुकानों में घूमकर अलग-अलग दवाइयां ली और घर आ गए.

'बहन की दवा लेने जाना था गोरखपुर'
मेराज अहमद ने यह भी बताया कि बहन की दवा लेने के लिए गोरखपुर जाना था. लेकिन बॉर्डर सील होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें नहीं रोका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details