गोपालगंज: जिले के मौनिया चौक पर इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू में हुए हमले के विरोध में जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन किया. इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जेएनयू पर हमला एबीवीपी और आरएसएस की ओर से किया गया था. वहीं, कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
गोपालगंज: JNU हिंसा के खिलाफ इंसाफ मंच ने निकाला जुलूस, अमित शाह का पुतला फूंका
इंसाफ मंच के कार्यकर्ता ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी महंगाई व महिला सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर फेल साबित है. देश की जनता में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. इस जनाक्रोश को दबाने के लिए सरकार सुनियोजित तरीके से जेएनयू, जामिया जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों पर हमला कर रही है.
जेएनयू में घुस कर छात्रों पर हमला
इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने जेएनयू में घुस कर छात्रों पर हमला किया है, जो निंदनीय है. इसका कड़े शब्दों में हम लोग विरोध करते हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस हमेशा बिना किसी के परमिशन के जेएनयू में घुस जाती है. लेकिन जब हमला हुआ उस वक्त वह जेएनयू में नहीं पहुंची.
जांच कर कार्रवाई की मांग
इंसाफ मंच के कार्यकर्ता ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी महंगाई व महिला सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर फेल साबित है. देश की जनता में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. इस जनाक्रोश को दबाने के लिए सरकार सुनियोजित तरीके से जेएनयू, जामिया जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों पर हमला कर रही है. सरकार विरोध की आवाज को दबाने के लिए दमन का रास्ता अपना रही है. इस हमले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई.