गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक पति ने ताड़ी के नशे में धुत होकर अपनी ही पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने पति को खाना खाने के लिए बोल रही थी. नशे में धुत पति को यह तक होश नहीं था कि पति रसोई घर में खाना बना रही है और चूल्हे पर गर्म पानी खौल रहा है. ऐसे में धक्का-मुक्की के दौरान पत्नी के ऊपर खौलता हुआ पानी गिर (Hot water Fell On Wife During Fight In Gopalgang) गया. जिस कारण वह बुरी तरह से झुलस गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये मामला माँझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजौना गांव का है.
यह भी पढ़ें:रोज-रोज शराब पीने से रोकती थी पत्नी, गुस्से में आकर शराबी पति ने पीट-पीटकर मार डाला
सिविल कोर्ट में पति के खिलाफ मुकदमा:गर्म पानी शरीर पर गिरने से झुलसी पीड़िता की पहचान माझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी हरेश प्रसाद के पत्नी रमिता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद पीड़िता के मायके वालों ने सिविल कोर्ट में आरोपी पति हरेश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि वह आए दिन ताड़ी पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है. शनिवार को भी वह ताड़ी पीकर घर आया था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट की.
पति पेशे से ड्राइवर, 2012 में हुई थी शादी:उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे बलुआ टोला गांव निवासी मैनेजर प्रसाद अपनी बेटी रमिता की शादी वर्ष 2012 में माँझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी रामायण प्रसाद के बेटा हरेश प्रसाद के साथ धूम धाम से की थी. शादी के कुछ वर्षो बाद सब कुछ ठीक ठाक था. इस बीच चार बच्चों ने जन्म लिया. पीड़िता के पति हरेश पेशे से ड्राइवर है, जोकि चंड़ीगढ़ में ड्राइवर का काम करता था. चार माह पहले चंडीगढ़ से वह अपने घर लौटा. तब से वह यही पर है.
ताड़ी पीकर अक्सर मारपीट का आरोप:घायल पत्नी रमिता ने बताया कि उसका पति ताड़ी पीकर अक्सर मारपीट करता है. शनिवार को भी वह ताड़ी पीकर आया था और कही जा रहा था. जिस पर उन्हें रोकते हुए खाना खाने को कहा गया. जिसके बाद मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान रसोई घर में चूल्हे पर चावल बनाने के लिए रखी बर्तन में गर्म पानी शरीर पर गिर गया. इसके बावजूद वह मारपीट करता रहा. सूचना मिलने के बाद घर पहुंचे मायके वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
"वह ताड़ी पीकर अक्सर मारपीट करता है. शनिवार को भी वह ताड़ी पीकर आया था और कही जा रहा था. जिसपर उन्हें रोकते हुए खाना खाने को कहा गया. जिसके बाद मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान गर्म पानी शरीर पर गिर गया".-रमिता देवी, घायल पत्नी