गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल से ऑक्सीजन गैस पाइप की चोरी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक नए विवाद ने अस्पताल को सवालों के घेरे में ला दिया है. दरअसल यहां एक महिला ने अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी पर घूस लेने का आरोप (Health Worker Accused Of Taking Bribe In Gopalganj) लगाया है. महिला अपने छोटे भाई के पैर का प्लास्टर कटवाने अस्पताल पहुंची थी. स्वास्थ्यकर्मी ने इलाज के बदले पैसे की मांग की. जिसके बाद पीड़ित महिला शिकायत लेकर अस्पताल प्रबंधक के पास पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: हद हो गयी..! अबकी बार तो बिहार में सदर अस्पताल से ऑक्सीजन पाइप काटकर ले गए चोर
550 रुपये मांग रहा था स्वास्थ्यकर्मी:जानकारी के मुताबिक यादोपुर थाना क्षेत्र के चतुरबगहा गांव निवासी भुटेली यादव के बेटा रूपम कुमार का पिछले 20 मार्च को पैर टूट गया था. जिसके बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर आए. बीते 28 मार्च को पक्का प्लास्टर किया गया. उस वक्त स्वास्थ्यकर्मी कृष्णा ने पक्का प्लास्टर करने के बदले 600 रुपये घूस के तौर पर परिजनों से ऐठ लिया. आज मंगलवार को प्लास्टर कटवाने के लिए अपनी बड़ी बहन सोनम के साथ बच्चा अस्पताल पहुंचा. वे जब स्वास्थ्य कर्मी कृष्णा के पास गए तो वह घूस के रूप में पहले 500 रुपये की मांग की. जिस पर महिला ने किसी तरह से जुगाड़ करके रुपये दे दिए. लेकिन आरोपी स्वास्थ्यकर्मी का लालच कम नहीं हुआ और फिर से 50 रुपये की मांग की.