बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में व्यवसायी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपी विवेक सिंह पानीपत से गिरफ्तार

चर्चित व्यवसायी रामाश्रय सिंह हत्याकांड (Gopalganj Ramashray Singh murder case) मामले में नामजद आरोपी विवेक सिंह को बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है. उसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार एसटीएफ
बिहार एसटीएफ

By

Published : Aug 8, 2022, 5:17 PM IST

गोपालगंज:बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने गोपालगंज जिला का कुख्यात वांछित और 50 हजार का इनामी अपराधी विवेक सिंह (Vivek Singh Arrested by Bihar STF) को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है. विवेक सिंह जिले के भोरे थाना क्षेत्र के रहने वाले चर्चित व्यवसायी रामाश्रय सिंह के हत्या मामले में नामजद अभियुक्त है. उस पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था.

ये भी पढ़ें-बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार

व्यवसायी हत्या मामले में नामजद है अपराधी विवेक सिंह: बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के भोरे स्थित पेट्रोल पंप पर व्यवसाई रामाश्रय सिंह को 13 जून 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई हरिनारायण सिंह के बयान पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें विवेक सिंह को भी नामजद बनाया गया था. घटना के बाद से विवेक सिंह फरार चल रहा था. विवेक सिंह पर गोपालगंज जिला में लूट, हत्या, रंगदारी और अपहरण के कुल 12 संवेदनशील कांड दर्ज हैं.

हरियाणा के पानीपत से कुख्यात विवेक सिंह गिरफ्तार: एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी विवेक सिंह कुख्यात विशाल सिंह गैंग का सदस्य है. जिसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. एसटीएफ की टीम के साथ-साथ गोपालगंज पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद इसे हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि विवेक सिंह की गिरफ्तारी के बाद जिले में अपराध में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें-बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ तीन कुख्यात गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details