गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण (Gopalganj DM Inspection In Primary Schools) करने के बाद उचकागांव प्रखंड के चरवाहा विद्यालय (Uchkagaon Block Charwaha School) पहुंचे. डीएम ने बच्चों के बीच काफी समय बिताया और उनसे बातचीत कर उनका मन टटोलने की कोशिश की. स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी नवल किशोर चौधरी ने फीडबैक लिया. इस दौरान एक बच्चे से उन्होंने सवाल किया कि तुम क्या बनना चाहते हो? बच्चे का जवाब सुन डीएम खुश हो गए.
पढ़ें-डीएम ने किया पोषण मेला का उद्घाटन, कहा- सुपोषित होना हर नागरिक का अधिकार
चरवाहा मध्य विद्यालय उचकागांव पहुंचे डीएमःबच्चे ने कहा कि मैं कलेक्टर बनना चाहता हूं. बच्चे की बात सुनकर जिलाधिकारी काफी खुश हुए और उसे शाबाशी देते हुए पीठ थपथपायी और सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बंध में भी बच्चों से पूछताछ की. साथ ही पठन पाठन,साफ सफाई,मध्याह्न भोजन और अन्य सभी बिन्दुओं पर क्रम वार जांच की.
बच्चों से जाना शिक्षा व्यवस्था का हाल:चरवाहा विद्यालय के बगल में ही स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के आवासन,पानी की व्यवस्था,साफ सफाई,आपदा प्रबंधन के इंतजाम,खाने पीने की व्यवस्था जैसी बुनियादी मुद्दों को लेकर क्रमवार निरीक्षण किया गया. बता दें कि जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी पिछले कई दिनों से विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण व जांच के लिए विभिन्न प्रखण्डों के पंचायत स्तर तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान विद्यालयों में शिक्षक छात्र की उपस्थिति से लेकर तमाम चीजों की जानकारी लेते हुए अधिकरियो को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.