बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बचपन से था अफसर बनने का सपना, अब केले की खेती से बने लखपति, सालाना 16 लाख की कमाई

Gopalganj Banana Farming: गोपालगंज के किसान विनोद सिंह केले की खेती से अच्छी आमदनी करके अन्य किसानों के लिए प्रेरणा श्रोत बने हुए हैं. आज वो अपने परिवार और करीब 350 बेरोजगारों को रोजगार देकर सफल किसान के रूप में जाने जाते हैं.

गोपालगंज केले की खेती
गोपालगंज केले की खेती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 10:27 AM IST

गोपालगंज में केले की खेती

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंजजिले के थावे प्रखंड के शुकुलवा खुर्द गांव के एक किसान बचपन से ही पढ़-लिखकर ऑफिसर बनने का सपना देखते थे, लेकिन आर्थिक परेशानी के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो सकी जिसके कारण वे ऑफिसर नहीं बन सके, नन मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता के हाथों को मजबूत करने में लगे और दोबारा पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आज वो केले की खेतीसे सालाना 16 लाख की कमाई कर रहे हैं.

केले की खेती से लखपति बने किसानः दरअसल हम बात कर रहे है थावे प्रखंड के शुकुलवा खुर्द गांव निवासी स्व चंद्र प्रकाश सिंह के 65 वर्षीय बेटा विनोद सिंह की. विनोद जिले के एक ऐसे किसान है, जिन्होंने दस एकड़ में समेकित खेती की है, जबकि 6 एकड़ में उन्होंने केला की खेती कर जिले के सफल किसान बने हैं. कठिन परिश्रम और लगन के बदौलत सामेकित खेती के आलावे केला की खेती कर के यह सिद्ध कर दिया की अन्न दाता चाहे तो कुछ भी कर सकता है.

केले के खेत में किसान

बचपन से ऑफिसर बनने का था सपनाः ईटीवी भारत से खास बातचीत में विनोद अपने पुराने दिनों को याद कर कहते हुए कहा कि उनकी यह इच्छा थी की अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई कर के कोई बड़ा अधिकारी बनुगां और समाज सेवा में योगदान दूंगा, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. मेरी सोच सोच ही रह गई. ना ही मैं अच्छी तरह से पढ़ाई कर सका और ना ही ऑफिसर बनने का सपना ही पूरा कर सका, लेकिन हार नहीं मानी और पिता द्वारा शुरू की गई खेती को आगे बढ़ाता रहा.

पिता करते थे छोटे पैमाने पर खेतीः किसान विनोद ने बताया कि तीन भाई और एक बहन में वो सबसे बड़े हैं. पिता जी द्वारा की जा रही छोटे पैमाने पर खेती से ही कुछ आमदनी होती तो परिवार का भरण पोषण होता था. तब आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उस वक्त विनोद की उम्र 15 से 16 वर्ष की थी. इसी बीच वर्ष 1972 में पिता की तबियत खराब हो गई. दो वर्षो के बाद 1974 में उनका देहांत हो गया. 16 वर्ष में पिता का साया सिर से उठ गया और घर के बड़ा सदस्य होने के नाते सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई.

केले की खेती

"दो भाईयों और एक बहन की पढ़ाई लिखाई भरण पोषण की जिम्मा उठाते हुए खेती करने में लग गए. अब एक ही उद्देश्य था कि खेती से ही जो होगा उसे किया जाएगा. कई लोगों ने विदेश जाने या अन्य राज्यों में नौकरी करने की सलाह दी, लेकिन किसी की बाते नहीं सुनी और खेती में ही रम बस गए. खेती के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाया"-विनोद सिंह, किसान

'शुरूआत में खेती में ज्यादा सफल नहीं हुए': विनोद बताते हैं कि शुरू-शुरू में वो खेती में ज्यादा सफल नहीं हुए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने खेती के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाया. साथ ही, उन्होंने अन्य किसानों से भी सलाह ली. धीरे-धीरे विनोद की मेहनत रंग लाने लगी. उन्होंने केला की खेती शुरू की और इसके लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया. साथ ही, उन्होंने केला की खेती के लिए बाजार की भी अच्छी जानकारी हासिल की.

केले की खेती से सालाना 16 लाख की कमाई

सालाना 16 लाख रुपये तक की होती है कमाईः विनोद ने अपने खेत में केले के उन्नत किस्म के पौधे लगाए. उन्होंने केला की खेती के लिए सही समय पर खाद और पानी का प्रयोग किया. उनकी मेहनत और लगन के कारण उनके खेत में केला की अच्छी पैदावार हुई. केले की खेती से अच्छी आमदनी होने लगी. आज वह सालाना 16 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. उनकी सफलता से अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं. इतना ही नहीं विनोद किसानों को प्रशिक्षित भी करते हैं. साथ ही किसान विनोद के माध्यम से 350 घरों के चूल्हा जलता है.

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से मिल चुका है पुरस्कारः विनोद के लिए केला की खेती केवल एक व्यवसाय नहीं है, बल्कि यह उनके सपनों को साकार करने का जरिया है. वह अपने अनुभवों के आधार पर अन्य किसानों को भी खेती में सफल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके लिए विनोद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों से पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं. बहरहाल मेहनत और लगन से आधुनिक तकनीक का उपयोग करके खेती में अच्छी आमदनी की जा सकती है. साथ ही, बाजार की जानकारी भी खेती में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ेंः

'सरकारी नौकरी से फायदेमंद है केले की खेती!'

गोपालगंज: विभागीय उदासीनता के कारण लक्ष्य से कई गुना कम हो रही है केले की खेती

केले की खेती से 1 एकड़ में 4 लाख की हो रही आमदनी, सरकारी नौकरी से बेहतर बता रहे किसान

सूखे की मार झेल रहे किसानों ने बदली राह, परंपरागत खेती की जगह अब कर रहे हैं केले की उपज

ABOUT THE AUTHOR

...view details