बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार के दम पर स्वर्ण कारोबारी से लूटपाट

पीड़ित कोध्वलिया थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी कुलदीप वर्मा के रूप में हुई है. जो काम के सिलसिले में सलेमपुर अपने रिश्तेदार के यहां गया था और लौटने के दरमियान ये घटना घटी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 31, 2020, 10:16 AM IST

गोपालगंज: प्रदेश में लूटपाट का मामला थमने का नाम नहीं रहा है. ताजा मामला जिले के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत धरीक्षण मोड़ के पास का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक के दम पर एक स्वर्ण व्यवसायी से सोना-चांदी, 45 हजार नकद सहित मोबाइल लूट कर फरार हो गये.

बताया जाता है कि पीड़ित कोध्वलिया थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी कुलदीप वर्मा के रूप में हुई है. जो काम के सिलसिले में सलेमपुर अपने रिश्तेदार के यहां गए थे और लौटने के दरमियान ये घटना घटी. लुटेरों ने व्यवसायी से डेढ़ किलो चांदी,10 ग्राम सोना और लगभग 45 हजार नकद और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

देखिए रिपोर्ट

पुलिस ने दिया आश्वासन
पीड़ित कुलदीप यादव ने कहा कि वह अपने काम के लौट कर वापस आ रहे थे, तभी ये घटना घटी. उन्होंने कहा कि बंदूक की दम पर अपराधियों ने उनसे लूट की है. घटना फिलहाल पीड़ित ने भोरे थाना में घटना की सूचना पुलिस को दी है. वहीं, पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details