गोपालगंजः जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र नगर मुहल्ले में नगर परिषद ने आश्रयहीनों के लिए आश्रय स्थल बना है. ये उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. कई आश्रयहीन यहां रोज शरण लेकर ठंड में रात गुजारते हैं. यहां कंबल, बेड समेत कई सुविधाएं निःशुल्क मुहैया कराई जाती है. अस्पताल में मरीज का इलाज कराने आए या कोर्ट कचहरी या किसी अन्य काम से शहर में ठहरने की मजबूरी होने पर लोग इस आश्रयस्थल पर पहचान पत्र देकर आराम से रात गुजारते हैं.
पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग वार्ड
10 बेड वाला ये आश्रय स्थल तकरीब 60 हजार की लागत से बनाया गया है. जहां नगर परिषद की तरफ से मुकम्मल व्यवस्था की गई है. पुरुष और महिलाओं के लिए यहां अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं. साथ ही बिस्तर, कंबल की व्यवस्था के साथ नहाने और शौचालय की बेहतर व्यवस्था भी की गई है.