बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बढ़ती ठंड से जन-जीवन अस्त व्यस्त, घने कोहरे की चादर से विजिबिलिटी घटी

लगातार ठंड में बढ़ोतरी होती जा रही है. मौसम ने अचानक करवट बदली और सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. आसमान में हर ओर सिर्फ कोहरा ही कोहरा छाया रहा.  एनएच-28 और पूरा शहर कोहरे से ढक गया. शहर में विजिबिलिटी इतनी कम थी कि 100 से 200 फीट की दूरी पर चल रहे वाहन भी साफ नजर नहीं आ रहे थे.

fog and constant dip in temperature
fog and constant dip in temperature

By

Published : Jan 7, 2020, 7:44 PM IST

गोपालगंज:बिहार में ठंड के प्रकोप से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही. गोपालगंज जिला भी घने कोहरे की चादर से ढका है.आलम यह है कि कोहरे की वजह से पास की चीजें भी दिखाई नही पड़ रही हैं. लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश में जुटे हैं.

ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते लोग

विजिबिलिटी घटकर हुई 100 से 200 फीट
लगातार ठंड में बढ़ोतरी होती जा रही है. मौसम ने अचानक करवट बदली और सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. आसमान में हर ओर सिर्फ कोहरा ही कोहरा छाया रहा. शहर में विजिबिलिटी इतनी कम थी कि 100 से 200 फीट की दूरी पर चल रहे वाहन भी साफ नजर नहीं आ रहे थे. एनएच-28 और पूरा शहर कोहरे से ढक गया. लोगों को सुबह अधिक ठंड महसूस हुई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तापमान में और भी गिरावट संभव
मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. घने कोहरे और ठंडी हवा लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है. ठंड से बचाव के लिए लोग अपने अपने तरीके से इंतजाम करने में लगे हैं. पूरे दिन सूरज बादलों में छिपा रहा. कंपकपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और कंबल का सहारा लेते रहे. मंगलवार को तापमान 11 डिग्री रहा. आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट की संभावना जताई जा रही है. नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से ही विभिन्न चौक चौराहों पर आलाव की व्यवस्था की गई है और लगातार यह व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details