बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ की विभीषिका: दूध के लिए मोहताज हुए मासूम, घरों में पानी घुसने से नरकीय हुई जिंदगी

गोपालगंज के भैसही पंचायत (Bhaisahi Panchayat) के वार्ड नंबर-3 में बाढ़ की स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है. गांवों की सड़कों पर बाढ़ का पानी जमा होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बाढ़ का पानी ने अब लोगों के घरों में प्रवेश करना प्रारंभ कर दिया है.

घर में घुसा पानी
घर में घुसा पानी

By

Published : Jul 15, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 3:52 PM IST

गोपालगंज: बिहार में नदियां (Rivers In Bihar) उफान पर हैं. जिससे नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के गोपालगंज जिले में बाढ़का पानी विभिन्न पंचायत में प्रवेश कर चुका है. बाढ़ की समस्याएं कम होने की बजाए बढ़ती ही जा रही है. बाढ़ पीड़ितों के पास प्रशासनिक सुविधाएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं. जिससे बाढ़ पीड़ितों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:बाढ़ के कारण बिहार में तबाही, तस्वीरों में देखिए किसानों का दर्द

जिले के भैसही पंचायत (Bhaisahi Panchayat) के वार्ड नम्बर-3 के लोग बाढ़ के कहर से परेशान हो चुके हैं. इस वार्ड में कई घर बाढ़ के पानी में डूब चुका है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के चारों ओर पानी ही पानी भरा हुआ है. लोगों को बाहर निकलने का नाव ही एक मात्र सहारा है. लेकिन दुर्भाग्य यह है कि यहां के लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से एक नाव भी मुहैया नहीं कराया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: गांव के चारों ओर बहते पानी के बीच रहते बाढ़ पीड़ित, नहीं पहुंच रही प्रशासनिक मदद

बाढ़ का दंश झेल रहे लोग खाने-पीने समेत कई जरूरी सामानों को खरीदने बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं. वार्ड निवासी पवन सहनी के घर बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है. पवन सहनी के पुत्र और पुत्री ने बताया कि बाढ़ के कारण खाने-पीने और रहने की समस्या उतपन्न हो गई है. बच्चों को दूध तक नहीं मिल पा रहा है. बाहर निकलने के लिए नाव भी नहीं है. किसी तरह पानी में तैर कर जान जोखिम में डालकर बाहर निकलना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details