गोपालगंज: कृषि विभाग की लापरवाही के कारण खरीफ के मौसम में किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाला बीज नसीब नहीं हो रहा है, जिसके कारण किसान खुले बाजार से महंगे दामों पर बाजारों से बीज खरीदकर खेती करने को बाध्य हैं. किसानों को अनुदानित दर पर धान का बीज उपलब्ध कराने की योजना फेल होती नजर आ रही है. एक तरफ मौसम की मार तो दूसरी ओर विभाग के मनमर्जी के बीच किसान परेशान नजर आ रहा है.
कृषि विभाग की लापरवाही
अब तक जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 60 प्रतिशत किसान बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदकर बुआई कर चुके हैं, जिससे कृषि विभाग की लापरवाही साफ दिखाई देती है. एक तरफ जहां विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव का आयोजन कर फसलों की उन्नत पैदावार और पंचायतवार किसान चौपाल आयोजित कर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं, दूसरी ओर विभाग द्वारा सरकार की योजना के तहत किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराया हीं नहीं जा रहा है.
'बीज उपलब्ध कराने में थोड़ी विलंब हुई'
कृषि पदाधिकारी वेद नारायण का कहना है कि बीज उपलब्ध कराने में पहले थोड़ी विलंब हुई थी, लेकिन अब प्रखंडों में बीज मुहैया कराया जा रहा है. 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर बीज दिया जा रहा है. जो किसान पहले आएगा, उसे पहले बीज मुहैया कराया जाएगा.