गोपालगंज: डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय के पास जनता दरबार लगाया. इस दौरान काफी संख्या में फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने खुद फरियादियों के पास जाकर बारी-बारी से उनकी समस्या सुनी. साथ ही फरियादियों से आवेदन लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुई फरियादियों की समस्या का निदान किया.
ये भी पढ़ें:बांका: सड़क हादसे में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
"मैं प्रयास करता हूं कि सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निबटारा किया जाए. आज भी कई फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं का तत्काल निपटारा कर दिया. जबकि कुछ ऐसे कॉम्प्लिकेटेड आवेदन थे, जिनके निपटारे के लिए निर्देश दिया गया है"- डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम
लोगों की फरियाद सुनते डीएम ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: रूई गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
संबंधित विभागों को दिया निर्देश
कुछ आवेदनों को डीएम ने तत्काल संबंधित विभागों को भेज दिया और उनके तत्काल निपटारे का निर्देश भी दिया. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि उनसे मिलने के लिये गोपालगंज के दूरदराज से लोग अपनी फरियाद लेकर उनके पास आते हैं.