बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आजाद भारत के पहले वोटर्स के लिए विशेष प्रबंध करने में जुटा जिला प्रशासन - awareness

इसमें जिले में कुल में 695 मतदाताओं का नाम शामिल हैं, जो इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

मतदान

By

Published : Mar 24, 2019, 10:10 AM IST

गोपालगंज:17वीं लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस बार के चुनाव में वृद्ध व दिव्यांगों को विशेष सुविधा मुहैया कराने पर काम चल रहा है.

प्रशासन ने तैयार की विशेष लिस्ट
जिला प्रशासन ने सौ वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों की अलग लिस्ट तैयार की है. इसमें जिले में कुल में 695 मतदाताओं का नाम शामिल हैं, जो इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

मतदाताओं का बयान

क्यों खास हैं ये मतदाता
100 वर्ष की आयु से अधिक वाले मतदाता इसलिए खास है. क्योंकि इन लोगों ने आजाद भारत में पहली बार वोट कर अपने देश की सरकार चुनी थी. इन बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन बूथों पर बेहतर व्यवस्था करने में जुटा है.

इस सूची में शामिल महिलाओं का बयान
विधानसभा के जमसडी गांव निवासी अफ़्ती देवी 103 वर्ष की हैं. इनकी स्वास्थ्य भी अब अच्छी नहीं रह रही है. खाट पर सोए-सोए अफ़्ती देवी ने बताया कि जब पहली बार नेहरू की सरकार बनी थी. उस समय उन्होंने जनार्दन सिंह को वोट किया था. लेकिन, सरकार बनने के बाद कोई काम नहीं हुआ और आज उनका बेटा बेरोजगार है.
अन्य तिरबीरवा गांव की 130 वर्षीय महिला ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू को वोट देकर सरकार बनाई. लेकिन सरकार बनने के बाद एक बार भी उनके मंत्री नहीं आए और न कोई विकास का काम हुआ. जनता आज तक इससे दुःखी है.

विधानसभा: 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या
बरौली 103
गोपालगंज 121
कुचायकोट 91
भोरे सुरक्षित 144
हथुआ 90
बैकुंठपुर 146

ABOUT THE AUTHOR

...view details