बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब शराब तस्करों पर नकेल कसने में होगी आसानी, गोपालगंज एसपी ने किया पुलिस चेकपोस्ट का उद्घाटन

Police Check Post Inauguration In Gopalganj: गोपालगंज में शराब तस्कर पर नकेल कसने के लिए एसपी ने नए पुलिस चेकपोस्ट का उद्घाटन किया. यह चेकपोस्ट जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर मंगलपुर पुल के समीप बनाया गया है. इस दौरान एसपी ने कहा कि चेकपोस्ट खुलने से अपराध समेत शराब तस्करी पर रोक लगने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 7:56 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में इस हफ्ते पांच लोगों की संदिग्ध मौत ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी थी. कई लोगों का कहना था कि इनकी मौत शराब पीने से हुई थी. हालांकि प्रशासन ने इस बात से साफ इंकार कर दिया. वहीं, इन सभी के बीच जिले में शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने नए पुलिस चेकपोस्ट का उद्घाटन कर दिया है. यह चेकपोस्ट जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर मंगलपुर पुल के समीप बनाया गया है. जहां एसपी स्वर्ण प्रभात ने फीता काट कर पुलिस चेक पोस्ट का उद्धघाटन किया.

बगल के जिला से होता था अपराधियों का आना जाना: इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब तस्कर पर नकेल कसने और अन्य अपराध को रोकथाम को लेकर मंगलपुर पुल के समीप पुलिस चेकपोस्ट खोला गया है. क्योंकि यह बॉर्डर थाना है. बगल के जिला से कई अपराधियों का आना जाना रहता है. साथ ही बाइक चोरी का भी इस रास्ते आना जाना रहता है. यहां के आसपास के लोगों को इससे सहूलियत मिलेगी. इसके खोलने में स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों का काफी सहयोग रहा है.

गोपालगंज एसपी ने किया पुलिस चेकपोस्ट का उद्घाटन

"इस चेकपोस्ट के बनने से आसपास के लोगों को काफी सहुलियत होगी. बगल के जिला से कई अपराधियों का आना जाना रहता है. उन सभी पर रोकथाम लगाने के लिए इसे बनाया गया है. यहां दो शिफ्ट में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और जवान ड्यूटी करेंगे. चेकपोस्ट पर एक रजिस्टर भी संधारित किया जाएगा, जिसमें आसपास की गतिविधियों को अंकित किया जाएगा. साथ ही गश्ती पुलिस भी चेकपोस्ट पर पहुंचकर रजिस्टर में इंट्री करेगी. इससे गश्ती के बारे में भी पता चल सकेगा." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज.

पुलिस की मौजूदगी से रहेंगे सुरक्षित: एसपी ने बताया कि दो जिलों के इंट्री प्वाइंट पर होने के चलते इस चेकपोस्ट से काफी सहूलियत होगी. बता दें कि सुनसान इलाका होने के चलते आसपास के लोग पहले सहमे रहते थे. लेकिन अब पुलिस की मौजूदगी रहने के कारण लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. इस दौरान मौके पर सदर एसडीपीओ प्रांजल, सदर पुलिस निरीक्षक हीरालाल प्रसाद, जादोपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े- बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, परिजनों ने चुपके से जलाये शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details