गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की यात्रा पर हैं. इस बार सीएम जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सभी जिलों की यात्रा कर रहे हैं. शुक्रवार को नीतीश कुमार गोपालगंज के देवापुर पहुंचे. यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जिले के लिए 104 से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देवापुर हाई स्कूल के पास बने तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ तालाब के किनारे लगाए गए मनरेगा के तहत महोगनी के पौधे के साथ मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करते हुए निरीक्षण किया. इसके बाद सात निश्चय योजना के तहत किये गए कार्यों का अवलोकन किया. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2 सौ करोड़ रुपये की 104 योजनओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीएम विजयपुर के बन्धौरा घाट में 28.277 लाख, हथुआ के लाइन बाजार में 92.393 लाख, मांझा के बंगरा में 29.92 लाख, पंचदेवरी के सेमरिया में 128.87 लाख, फुलवरिया के चुरामन चक में 183.77, फुलवरिया पंचायत में 118.95 लाख, सिधवलिया के शेर में 56.553 लाख रुपयों की योजनाओं समेत 104 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया. इन योजनाओं के उद्घाटन के बाद जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जब मौका मिला, तब बिहार का बजट 25 हजार करोड़ से भी कम था. लेकिन अब 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया है. विकास के प्रति कटिबद्ध हैं और यह रफ्तार जारी रहेगी.
एक क्लिक में पढ़ें-गोपालगंज की बड़ी से लेकर छोटी खबर
शराबबंदी पर बोले सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर शराबबंदी के मुद्दे को दोहराते हुए विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग शराबबंदी को बदनाम करने का प्रयास करते हैं. इसे महिलाओं को बहुत लाभ मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के लिए लोगों को आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से शराबबंदी में मानव श्रृंखला बनाकर आपने दुनिया को संदेश दिया है. अब पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक और संदेश पूरी दुनिया को देना है.
काफी संख्या में लोग रहे मौजूद खेतों पर न जलाएं पराली- सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि जल और हरियाली के बीच जीवन है और जीवन तब ही सुरक्षित है जब जल और हरियाली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा. सीएम नीतीश कुमार ने पराली और खेतों में कटनी के बाद बचे अवशेष को न जलाने के लिए किसानों से अपील की. सीएम ने कहा कि बिहार सरकार सभी आहर और पोखर समेत नहरों की साफ-सफाई और जल संरक्षण को लेकर, उसे अतिक्रमण मुक्त करा जल्द पानी को बचाने की ओर अग्रसर है क्योंकि पर्यावरण संतुलन के लिए जल हरियाली की उपयोगिता जीवन के लिए बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज दौर में काफी अच्छा है लेकिन इसका तेजी से दुरुपयोग भी हो रहा है. सोशल मीडिया पर गंदी साइट्स चलायी जा रही हैं, जो समाज के लिए घातक है. इससे मानसिकता बिगड़ रही है. हम लोगों ने तय किया है कि देश के साथ-साथ बिहार में भी इन वेब साइट्स पर लगाई जाए.