गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र (Kuchaykot police station) के बल्थरी चेकपोस्ट के भोपतपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक (Children Injured In Road Accident In Gopalganj) ने स्कूल जा रहे पांच बच्चों को रौंद दिया. घटना में पांचों बच्चे बुरी तरह जख़्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:नालंदा: सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी पांच बच्चे रोज की तरह पैदल ही बल्थरी के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे. तभी एनएच 27 पर पर बलथरी चेक पोस्ट के पास गलत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने पांचों बच्चो को कुचल दिया. हादसे के बाद सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां 5 डॉक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज किया.
ये भी पढ़ें-सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत