बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे 5 बच्चों को रौंदा, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक (5 Children Crushed By Truck) ने स्कूल जा रहे 5 बच्चों को रौंद दिया. जिसमें सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिए गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ट्रक ने स्कूल जा रहे 5 बच्चों को रौंदा
ट्रक ने स्कूल जा रहे 5 बच्चों को रौंदा

By

Published : Mar 14, 2022, 1:58 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र (Kuchaykot police station) के बल्थरी चेकपोस्ट के भोपतपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक (Children Injured In Road Accident In Gopalganj) ने स्कूल जा रहे पांच बच्चों को रौंद दिया. घटना में पांचों बच्चे बुरी तरह जख़्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को गोरखपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:नालंदा: सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी पांच बच्चे रोज की तरह पैदल ही बल्थरी के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे. तभी एनएच 27 पर पर बलथरी चेक पोस्ट के पास गलत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने पांचों बच्चो को कुचल दिया. हादसे के बाद सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां 5 डॉक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज किया.

ये भी पढ़ें-सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत

प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों की नाजुक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घायल बच्चों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपत पुर गांव निवासी रविंद्र राम की पुत्री साक्षी कुमारी, रितिक कुमार, सोनाक्षी कुमारी मैनेजर राम के बेटा सत्यम कुमार व सतेंद्र राम के बेटा विवेक कुमार राम शामिल है.

हादसे की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार अपने दलबल के साथ सदर असपताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने पांच बच्चों को धक्का मार दिया था. ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिए गया है. पुलिस की टीम मामले की जांच में लगी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details