बीजेपी नेता सम्राट चौधरी का बयान गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में अंकित हत्याकांड (Ankit murder case) में परिजन से मिलने बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी सदर प्रखंड के परसमा गांव पहुंचे. मृतक अंकित के परिजनों से मिलने के बाद सम्राट चौधरी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बिहार सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर निशान साधा. वहीं अंकित को न्याय दिलाने के लिए खुद लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में अंकित हत्याकांड का मामला उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Ankit Murder Case: 'क्या हिन्दू होना अपराध है? मदरसों के अंदर गलत लोगों की बैठती है जमात'
आरोपियों को कोई बचा नहीं पाएगा: दरअसल, पिछले पांच दिन पूर्व बसडीला बाजार में एक युवक अंकित की हत्या किए जाने के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने नेताओ का तांता लगा हुआ है. 30 जनवरी को विजय सिन्हा पहुंचे थे. वहीं बुधवार को बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि अंकित की हत्या मॉब लिचिंग से बड़ी घटना है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह हो गया है. इसके बावजूद अभी तक सभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. यदि पटना से कोई आका आरोपियों को बचा रहे हैं तो उनको भी सचेत करते हुए कहा कि दोषी को कोई बचा नहीं पाएगा और खुद भी फंसेंगे.
सदन तक उठेगा मामलाःनेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस को दबाव में काम नहीं करनी चाहिए. पुलिस दबाव में काम करेगी तो उनकी नौकरी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में अंकित हत्याकांड का मामला उठाया जाएगा. विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगी और स्पीडी ट्रॉयल चलाकर कैसे दोषियों को सजा मिले, इसपर पूरी विपक्ष खड़ी रहेगी. अंकित की हत्या का एक सप्ताह हो गया, लेकिन अबतक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी. उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद की सरकार में मेरे पिताजी विधायक थे और पुलिस ने तीन दिनों में मेरा मकान तोड़ दिया तो इतनी बड़ी जघन्य अपराध करनेवाला एक सप्ताह तक कैसे बच सकता है.
"दोनों सदनों में अंकित हत्याकांड का मामला उठाया जाएगा. क सप्ताह हो गया है. इसके बावजूद अभी तक सभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. यदि पटना से कोई आका आरोपियों को बचा रहे हैं तो उनको भी सचेत करते हुए कहा कि दोषी को कोई बचा नहीं पाएगा और खुद भी फंसेंगे"-सम्राट चौधरी नेता प्रतिपक्ष